¡Sorpréndeme!

Youtuber Agastya Chauhan Net Worth Reveal, Pro Rider के पास Bike Collection क्या था | Boldsky

2023-05-04 7 Dailymotion

Youtuber Agastya Chauhan Net Worth : यूट्यूबर अगस्त्य चौहान का बाइक राइडिंग करते हुए दिल्ली लौटते समय बुधवार की सुबह 10 बजे टप्पल सीमा में प्वाइंट 46 पर अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे (Pro Rider Accident) डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद उनका निधन हो गया। आइये जानते हैं ने 22 साल की उम्र में अपने लिए कितनी कमाई कर ली थी यूट्यूबर अगस्त्य चौहान नेट वर्थ : यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की बाइक पर सवार होकर दिल्ली लौटते समय बुधवार सुबह 10 बजे टप्पल बॉर्डर के प्वाइंट 46 पर अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई (प्रो राइडर एक्सीडेंट)। जिसके बाद उनका निधन हो गया। आइए जानते हैं कि 22 साल की उम्र में उन्होंने अपने लिए कितना कमाया था।

#AgastyaChauhan #ProRider
~HT.97~PR.115~ED.120~